Strike Price क्या होता है ?

strick price text image, strick price kya hota hai

 Strike Price क्या होता है ?

      » दोस्तों option trading करने से पहले हमें Strike price के बारे में पता होना बहुत जरूरी है, तो चलिए इस Article में हम Strike price को जानते हैं।

        दोस्तों Option chain में आपने बीचो - बीच में fix price के अंतराल में एक Column बना होता है। जिस price पर किसी contract (option) को Buy या Sell किया जाता है। या इसे (किताबी भाषा में exercise price भी कहा जाता है।) जिसे हम strike price कहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

Example :  

किसी share के option का strike price लगभग 10, 15, 20, 25 आदि के अंतराल में एक नियमित क्रम में लगे होते हैं।

अगूर हम Index में Nifty 50 कि बात करें तो इसके किसी 2 strike price के बीच 50 अंकों का अंतर होता है ।

वहीं अगर Bank Nifty कि बात करें तो इसके बीच 100 अंकों का अंतर होता है ।

Note : 

"Share या Index" किसी में भी दो Strike price के बीच के fix अंतराल को कम या ज्यादा किया जा सकता है। (SEBI के द्वारा)


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने