Option Buyer & Seller (short and long) क्या होता है ?

what is short selling in hindi,hindi short sell,what is short selling,

      

 Option Buyer & Seller (short and long) क्या होता है ?

 » दोस्तों जब हम option trading और Intraday trading करते हैं तब अक्सर short & long words सुनने को मिलता है, तो आइए इस Article में इसको detail में समझते हैं -

★ Short Selling / short position :

      इसका मतलब होता है किसी share को खरिदने से पहले ही बेंच देना यानी की महंगे Price पर पहले बेंचते हैं फिर बाद में कम Price पर खरीद लिया जाता है। ऐसा तब किया जाता है जब market में गिरावट हो रही हो या down trend में चल रहा हो। 

"ध्यान रहे शॉर्ट सेलिंग केवल इंट्राडे में ही किया जा सकता है डिलीवरी में नहीं"

Example : 

     मानलो SBI के share का price बढ़कर 570/- हो गया है, और हमें लगता है कि अब इसके share का price गिरने वाला है, तब ऐसे case में short selling किया जाता है। 

     यदि 570/- में short करते है और बाद में इसका price सही में गिरता है और 550/- हो जाता है तब हमें 20/- पर Quantity profit होगा।

    और अगर 570 से बढ़‌कर 590 हो जाता है यानी कि Price बढ़ता है तब 20/- पर Quantity loss होगा।

इन्हें भी पढ़ें :

★ Long Buying / Long Position :

     इसमें किसी company के share को पहले Buy किया जाता है और बाद में उसे sell किया जाता है, तब हम इस प्रकार के trade को long buying या long position कहा जाता है ।

     और जब Buy करते हैं तब कम price पर पहले Buy करते हैं और अधिक price पर Sell करते हैं। ऐसा तब किया जाता है जब उस Share का price बढ़ने वाला या market Uptrend में हो ।

Example : 

    मानलो कि SBI का share price गिरकर 550/-  हो गया है और हमें लगता है कि इसका Share price बाद में बढ़ने वाला है तब ऐसे में long position लिया जाता है।

    यदि 550/- में long Buy करते है, और बाद में इसका price बढ़कर 570/- हो जाता है तब हमें 20/- पर Quantity profit होगा।

     और अगर 550 से गिरकर 530 हो जाता है तब 20/- पर Quantity loss होगा।

 "ध्यान रहे कि long पोजीशन intraday और delivery दोनों ने किया जा सकता है ।"

Note :

   गिरते हुए market से पैसा कमाने के लिए Short और बढ़ते हुए market से पैसा कमाने के लिए long position लिया जाता है।


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने