Lot Size क्या होता है ?

options trading for beginners,lot size kya hota hai


 Lot Size क्या होता है ?

» तो दोस्तों जब भी हम किसी stoke में या Index में Option trading करते समय किसी Contract को खरीदते या बेचते हैं, तब उस stock या Index को lot में खरीदते हैं।

        मतलब इसमें किसी 1 या 2 share को नहीं खरीद सकते हैं। एक साथ Bulk में खरीदा जाता है जिसे हम lot कहते हैं।

      हर एक share या Index में एक fix share की Quantity होती है। जैसे Nifty 50 में minimum 50 Quantity एक lot में होती है । अगर कोई 30 Quantity खरीदना चाहे तो नहीं खरीद सकता है। कम से कम 50 या उससे अधिक 50 के multiple में ही खरीद सकता है। तो इसी minimum 50 Quantity को हम Nifty 50 का lot size बोलेंगे। 

      हर Share या Index का lot size अलग-अलग रहता   है ।

इन्हें भी पढ़ें :

    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने