मानव शरीर से सम्बंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

General knowledge, human body gk, manav sharir se sambandhit gk in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पढ़ने वाले हैं  मानव शरीर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि लगभग सभी कंपटीशन एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है पोस्ट पूरा पढ़िएगा चलिए आज का यह पोस्ट प्रारंभ करते हैं.

टीबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है -- पैर में

पित (Bile) स्त्रावित होता है? – यकृत (Liver) द्वारा

मनुष्य के मूत्र का pH मान कितना होता है -- 6

ब्लड बैंक (Blood Bank) कहलाता है? – प्लीहा (Spleen)

भोजन का पाचन प्रारंभ होता है? – मुख से

मनुष्य के दाँतो और हड्डियो में होता है -- कैल्सियम एवं फॉस्फोरस

मनुष्य के रक्त का pH मान कितना होता है -- 7.4

Rh- फैक्टर के खोजकर्ता कौन थे -- लैंड स्टीनर एवं वीनर

मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है -- यकृत (लिवर)

मनाव शरीर में उत्तको का निर्माण होता है -- प्रोटीन से

मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है -- 72 बार

मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) क्या है? – AB

मनुष्य की मस्तिष्क (Human Brain) का वजन कितना होता है? – 1350 ग्राम

मनुष्य (Human) की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor)? – O

मनुष्य के शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती है -- 20

मनुष्य का हृदय (Human Heart) होता है? – चार कोष्ठीय

मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है -- तंत्रिका तंत्र

मनुष्य के शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है -- 1.5 लीटर

मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्ड़ी होती है -- जबड़े की हड्ड़ी

मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है -- त्वचा



मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी हड्ड़ी होती है -- फीमर (जाँघ में)

मानव शरीर में गुणसूत्रों (क्रोमोसोम) की संख्या होती है -- 46

मानव शरीर की ताप नियंत्रक ग्रंथि कौन सी है -- हाइपोथैलमस ग्रंथि

मनुष्य के शरीर में रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है -- 23 सेकेन्ड

मनुष्य के शरीर में विटामिन A किस अंग में संचित रहता है -- यकृत (लिवर) में

मानव शरीर का सबसे कठोर तत्व है -- एनामिल

मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा होती है -- 5-6 लीटर

मनुष्य शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है? – स्टेपीज (कान में)

मनुष्य के शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है -- 206

मानव शरीर में जल की मात्रा पाई जाती है? – 65 से 80 प्रतिशत

मनुष्य में पसलियाँ (Ribs) की संख्या होती है? – 12 जोड़ी

मानव शरीर में मांसपेशियों की कुल संख्या होती है -- 639

मनुष्य के सौन्दर्यता का अध्ययन कहलाता है -- केलोलॉजी

मानव शरीर के स्वस्थ मस्तिष्क का वजन कितना होता है -- 1350-1400 ग्राम

मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है? – प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)

मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है -- 8

मानव मूत्र किसके कारण दुर्गन्ध देता है -- यूरिया के कारण

मानव रक्त को शुद्ध करता है -- किडनी (वृक्क)

मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है -- पिट्यूटरी ग्रंथि

मानव खोपड़ी (Human Skull) में हड्डियाँ पाई जाती है? – 8


रक्तचाप (Blood Pressure) मापने की यंत्र को कहा जाता है? – स्फिग्मोमैनोमीटर

वृक्क (किडनी) (Kidney) का वजन होता है? – 150 ग्राम

शरीर का सबसे बड़ा अंग (Largest Organ) होता है? – त्वचा

लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) होता है? – टायलिन (Taylin)

रक्त की मात्रा शरीर के भार का होता है? – 7 प्रतिशत

शरीर का ताप नियंत्रक होता है? – हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)

लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को कहा जाता है ?- एरिथ्रोसाइट (Erythrocytes)

लाल रक्त कणिका का जीवन काल होता है -- 120 दिन

सामान्य मनुष्य का रक्त चाप (B.P) होता है -- 120/80 मिमी

स्वेत रक्त कणिका का जीवन काल होता है -- 2-4 दिन

लिंग का निर्धारण होता है -- पुरुष क्रोमोसोम पर

विटामिन ए संचित होता है? – यकृत में

मानव खोपड़ी (Human Skull) में हड्डियाँ पाई जाती है? – 8

शरीर में सबसे मजबूत हड्डी होती है? – जबड़े की

लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण होता है? – अस्थिमज्जा में

स्वस्थ मनुष्य की साँस लेने की दर है -- 16 से 18 बार

शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) होता है? – यकृत (लीवर)

मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है -- 37 डिग्री से. या 98.6 डिग्री फारेनहाइट

सर्वदाता रक्त समूह कौन सा है -- O

मानव रक्त को शुद्ध करता है -- किडनी (वृक्क)



दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी जरूर संलग्न करें आपके द्वारा दिया गया सवाल या सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। धन्यवाद !

Post a Comment

और नया पुराने