Contract (अनुबंध) क्या होता है ?
दोस्तों contract दो व्यक्तियों या कंपनीयों के बीच होता है। option trading में Option buyers और option sellers के बीच भी contract होता है। दोस्तों option trading में अलग-अलग strike price पर call और put दोनो तरफ बहोत सारे contract होते हैं।
दोस्तों इस contract की वैधता अधिकतम 3 महीने तक का रहता है। जिसकी हम क्रमश: current month, Next month और far month contract कहते हैं।
जैसे अभी August चल रहा है तो August के सभी contract को current month contract, इसी प्रकार September के सभी contract को next month Contract और October का for month contract कहलाता है।
अब अगर हम किसी XYZ कंपनी में F & O करने के लिए 25 August की expiry का 1250 के strike price का call option खरीदते हैं तो हम इसको कहेंगे कि current month के लिए (XYZ 25 Aug 1250 CE) contract buy किया हूँ।
इसको हम इस तरह से भी लिख सकते हैं -
Company Name - XYZ
Contract (option strike) - 1250
Option type - CE (Call)
Expiry date - 25 August
Position - long
अगर इसी option में put Buy करते तब -
Company Name - XYZ
Option Strike - 1250
option type - PE (Put)
Expiry date - 25 August
position - long
और अगर यहीं पर option selling करते तब position में long के जगह short लिखते।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें