Options का Expiry कब होता है ?

options expiry image, Options Expiry text image

Options का Expiry कब होता है ?

    » दोस्तों जब आप Call यब put option खरीदते या बेचते हैं, तब इसके लिए एक fix date पहले से तय होती है जिसे expiry date कहा जाता है।

     सभी option में Weekly और Monthly (सप्ताह / महीना) Expiry contract होता है। Weekly option हर सप्ताह के गुरुवार को expire होता है। जबकी monthly option हर महिने के अंतिम गुरुवार को expire होते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

ध्यान दें : 

      अगर गुरुवार को किसी वजह से Market बंद रहता है, तो उस गुरुवार को expire होने वाला contract एक दिन पहले यानी की बुधवार को expire होगा।

      दोस्तों अगर आपने कोई भी option contract खरीदा है तो उसको expiry से पहले exit करना होगा नहीं तो Broker खुद से आपके position को exit कर देगा और जो भी profit & loss रहेगा आपको दे देगा

    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने