Implied Volatility (IV) क्या होता है ?

what is IV in share market text, Implied Volatility text image

     

 Implied Volatility (IV) क्या होता है ?

> दोस्तों option contract की IV से यह पता चलता है कि traders उस option या contract के रिस्क के बारे में क्या सोचते हैं। यही IV किसी option की premium की कीमत को तय करने में काम आती है।

     Basically IV ज्यादा होने पर option contract का premium ज्यादा होता है और IV कम होने पर premium भी कम होता है। 

      Option Sellers market की Volatility के अनुसार premium का demand करते और market जितना ज्यादा Volatile रहेगा option sellers को उतना ही ज्यादा Risk होगा और इसलिए option sellers premium price को बढ़ाते हैं ।

       Market को Analysis करने, वाले पूरे बाजार के movement को समझने के लिए बाजार के IV को ध्यान में रखते हैं। ये लोग Normally ATM option की IV पर नजर रखते हैं। और यह Generally 20% से 25% तक की IV को सामान्य Volatile माना जाता है। 

इन्हें भी पढ़ें :
Note : दोस्तों सामान्यत: IV से यह पता लगा पाना मुश्किल है कि मार्केट की दिशा क्या होगी।


    अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇


"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"

Post a Comment

और नया पुराने