भारतीय शेयर बाजार का समय क्या होता है?

दोस्तों जब भी कोई नया इन्वेस्टर या ट्रेडर्स शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने आता है तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही होता है की शेयर मार्केट कब खुलता है और कब बंद होता है। क्या हम अपने सुविधानुसार कभी भी कोई भी शेयर खरीद या बेच सकते हैं। तो इसका जवाब है नहीं आपको एक निश्चित समय में ही शेयर बाजार में निवेश करना होगा।

तो आज के इस पोस्ट में हम इसी निश्चित समय के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो दोस्तों भारतीय शेयर बाजार के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित होता है। और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि शेयर बाजार के खुलने का और बंद होने का समय क्या है? तो चलिए आज  का यह पोस्ट प्रारंभ करते हैं।

Indian share market, share market timings in hindi, stock market

Post Market 3:40PM बजे से 4:00PM बजे के बीच निर्धारित किया गया है।
Currency Market के ओपन होने का समय 9:00AM बजे से Currency Market क्लोज़ होने का समय 5.00PM बजे है।

Exchange Trading सप्ताह में 5 दिन होती है (शनिवार और रविवार को छोड़कर और Exchange की छुट्टियों को छोड़कर)।

Order Entry और Modification के लिए 09:00AM से 09:08AM के बीच Pre Open का समय निर्धारित होता है।

Pre Open ऑर्डर का मिलान Pre Open ऑर्डर एंट्री के बंद होने के तुरंत बाद शुरू हो जाता है।

नियमित ट्रेडिंग Equity, Future & Option का समय मार्केट ओपन 09:15 AM से मार्केट क्लोज़ 3:30 PM तक होता है।


AMO (After Market Order) मार्केट ऑर्डर के बाद का समय क्या है?

NSE और BSE EQ का समय 4:05pm से 12:00am और 5:00am से 8:58am तक होता है।

Future & Option का समय 3:31pm से 12:00am और 5:00am से 9:13am तक होता है।

CDS currency का समय 5:01pm से 12:00am और 5:00am से 8:58am तक होता है।

MCX Commodities का समय 5:00am से 8:58am तक होता है।

कृपया ध्यान दें AMO Order Pre-Open Session मैं दिए जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

Upstox से Refer करके पैसे कैसे कामएं।
Upstox में Demat Account कैसे बनायें।
IPO में निवेश कैसे करें।
टॉप 5 टिप्स शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए।

सावधानियां : 

दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन हैं। निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेज को ध्यान से पढ़ लें। 

Open Demat Account in Upstox

दोस्तों अब अंत में मैं आपसे जानना चाहता हूं की मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट शेयर बाजार का समय क्या होता है? share market timings in hindi आपके लिए कितना Helpfull रहा। और यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Section में जरूर लिखियेगा धन्यवाद!

Post a Comment

और नया पुराने