Upstox Account Opening Process

एक नया अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें।

DOWNLOAD APP NOW

Upstox Account Opening Process, image

Upstox Account Opening Process, upstox

steps 1. सबसे पहले आप " Upstox  App Download करें। डाउनलोड करने के लिए 👉 "Click Here" पर क्लिक करें।

Upstox Account Opening Process, upstox account

step 2. यह ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें और फिर आप create a new account पर क्लिक करें।

Upstox Account Opening Process in hindi, upstox image

step 3. अब आप साइन अप करने के लिए अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालके Send OTP पर क्लिक करें।

Upstox Account Opening Process, sign up upstox

step 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP भेजा गया होगा उस OTP को यहां पर डालें और साइन अप पर क्लिक करें।

Upstox Account Opening

Step 5. अब आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने पास रख लेना है और अब continue पर क्लिक करना है।

Upstox Account Opening Process, pan card on upstox

Step 6.  अब आपको यहां पर अपने पैन कार्ड का नंबर और पैन कार्ड में जो आपका डेट ऑफ बर्थ है उस 'डेट ऑफ बर्थ' को डाल करके Next पर क्लिक करना है।

Account Opening Process in hindi, details on upstox

Upstox Account Opening, upstox me detail upload

Upstox Account Opening Process in hindi, upload details on upstox

Account Opening Process, declaration on upstox

Step 7.  अब आपको यहां पर अपने बारे में बताना है जैसे कि आपका जेंडर क्या है ? आपकी वैवाहिक स्थिति  क्या है ? आप सालाना कितना कमाते हैं ? आपका ट्रेडिंग अनुभव कितने साल का है ? क्या आप राजनीतिक रूप से उजागर हैं ? आपका व्यवसाय क्या है ? और अगर आप भारत से हैं, तो टैक्स रेसिडेंसी इंडिया में यस पर क्लिक करें इसके बाद Tax Payer Declaration को पढ़ने के बाद Declaration को Accept करें फिर Nextपर क्लिक करें।

Upstox Account Opening Process, upstox address varification

Step 8. अब यहां पर आपको अपना Address verify करना है इसके लिए आप यहां पर अपना Address देख लीजिए अगर सही है तो yes this details are correct पर क्लिक करें यदि यह एड्रेस सही नहीं है तो No, i want to edit them पर क्लिक करें इसके बाद आपको यहां पर अपना एड्रेस वेरीफाई करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी अपलोड करके verify करें इसके अलावा आप Digilocker के through भी Address को verify कर सकते हैं।

Upstox, Account Opening Process, esign, digital signature

Step 9. एड्रेस वेरीफाई हो जाने के बाद आपको यहां पर अपना हस्ताक्षर (Digital Signature) कर लेना है इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Upstox camera access, Account Opening

Step 10. अब आपको यहां आपके कैमरे का Access मांग रहा है अपने कैमरे का Access देने के लिए Next पर क्लिक करें।

Upstox upload image, Account Opening Process in hindi, upstox

Step 11.  अब आपका कैमरा चालू हो गया है यहां पर अपना एक फोटो खींचना है फोटो खींचने के लिए capture पर क्लिक करें।

Upstox में Demat Account कैसे बनाये , Upstox Account Opening Process

Step 12.  अब आपका फोटो खींचा गया है अगर आपका फोटो सही नहीं है, तो take another पर क्लिक करें और यदि फोटो सही है तो Accept पर क्लिक करें।

Upstox image quality cheque, Account Opening Process in hindi

Step 13. अब आप यहां पर अपने फोटो की Quality चेक कर ले अगर आपको सही लग रहा है, तो next पर क्लिक करें।

Upstox bank details, Upstox Account Opening Process

Step 14. अब आपको यहां अपने बैंक का details देना है जैसे कि आपके बैंक में आपका नाम क्या है ? इसके बाद IFSC Code इसके बाद Bank Account Number या खाता नंबर इसके बाद आपको फिर से अपना Account Number डालना है इसके बाद आपको अपने खाते का प्रकार चुनना है (saving / current) इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।

Upstox email varify, Upstox Account Opening

Step 15. अब आपको यहां पर अपना Email Id Verify करना है Verify कराने के लिए आपको यहां पर अपना ईमेल आईडी डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है।

Upstox email otp varify, Upstox Account Opening

Step 16. अब आपके ईमेल आईडी पर 6 अंको का एक OTP आया है उस OTP को यहां पर दर्ज करें अगर आपके ईमेल आईडी पर कोई भी OTP प्राप्त नहीं हुआ है तो Resend पर क्लिक करें। और OTP डालने के बाद Next पर क्लिक करें।

Upstox free account opening, Upstox Account Opening Process

Step 17. और अब जैसा कि आप यहां देख सकते हैं यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है तो यहां पर Sign Up For Free पर क्लिक करें अर्थात यहां आपका अकाउंट बिल्कुल फ्री में खुल रहा है। तो अब जैसे ही आप Sign Up For Free पर क्लिक करेंगे आपसे पूछ रहा है कि क्या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है यदि है तो Yes पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।

Upstox, Upstox Account Opening

Step 18. अब आपको No, I'll do it later पर चेक रहने देना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Upstox aadhar otp, Upstox Account Opening Process

Step 19. अब आपके इस एप्लीकेशन का e-Sign होगा इसके लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि इसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा तो आधार OTP के साथ e-Sign करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

Upstox esign now, Upstox Account Opening

Step 20. अब आपको e-Sign now पर क्लिक करना है। 


Upstox aadhar varifiation, Upstox Account Opening Process in hindi


Step 21. अब आपके मोबाइल पर NSDL का Site

Open होगा इसमें आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और आधार नंबर डालके Send OTP पर क्लिक करना है। 


Upstox NSDL site, Upstox Account Opening Process in hindi

Step 22. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा उस OTP को यहां पर Enter करना है इसके बाद Verify OTP पर क्लिक करना है।

Upstox application status, upstox account varify, document sumit on upstox

Step 23. तो दोस्तों यह है आपका एप्लीकेशन स्टेटस अभी आपका एप्लीकेशन Submit हो गया है अब आपको कुछ नहीं करना। अब आप 3 दिन तक इंतजार कीजिए 3 दिन तक के अंदर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Upstox का User Id और Password भेज दिया जाएगा

Upstox log in, Upstox Account Opening, upstox

Upstox sign in, Upstox Account Opening

इस User Id और Password की मदद से आप Upstox एप्लीकेशन पर लॉगिन हो सकेंगे और अपनी Investment Journey को प्रारंभ कर सकेंगे।



दोस्तों अगर आपको डिमैट अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है तो आप इस वीडियो की मदद से भी अपने अकाउंट को आसानी से खोल सकते हैं अगर आपको वीडियो के रूप में देखना है तो इस वीडियो को क्लिक करें इसमें मैंने Step by step बताया है कि Upstox app पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं इसका Live वीडियो है


DOWNLOAD APP NOW


तो दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं।  धन्यवाद…!!

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने